Spread the love

मेगा वेक्सीनेशन डे पर एस डी एम सुवालका ने किया केम्प का औचक निरीक्षण
मेवाड़ प्लस गंगापुर रामप्रसाद माली —बीएलओ कन्हैया लाल जीनगर व सुख लाल कुम्हार ने बताया कि एसडीएम राजेश सुवालका व बीसीएमओ डॉक्टर विपन शर्मा के निर्देशन में मेगा वेक्सीनेशन डे पर आयोजित केम्प का गंगापुर एसडीएम राजेश सुवालका ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व उच्च माध्यमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए प्रिंसीपल नरोत्तम कुमार दाधीच व तिलकराज ने बताया कि सभी बालक -बालिकाओ के सेकंड डोज लगवाई जा रही ह व कोरोना गाइडलाइन की पालना की जा रही है। वही बीएलओ सुपरवाइजर जसवंत सिंह चुंडावत ने बीएलओ से वेक्सीनेशन से वंचित रहे लोगो का वेक्सीनेशन करवाने की बात कही । वही इस मौके पर एसडीएम कार्यालय से नारायण माली केलाश चन्द्र ढोली व विद्यालय स्टाफ व वेरिफायर अभिषेक शर्मा कमलेश जीनगर , टीकाकर्मी विमला बैरवा व सीएचए धर्मपाल मीणा ,धनराज मीणा, संजू मीणा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *