दो दिवसीय न्यूरोथैरेपी शिविर में 65 रोगी लाभान्वित
भीलवाड़ा – श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा लगाये न्यूरोथैरेपी शिविर मंे 65 रोगी लाभांवित हुये। सभी रोगियों को परामर्श व न्यूरोथैरेपी निःशुल्क दी गई।
समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि सभी रोगियों को निःशुल्क दवाईयाँ व परामर्श भी दिया। इसमें डॉ. विनित राणावत व उनकी टीम ने रोगियों को आवश्यकतानुसार थैरेपी व परामर्श देकर लाभ पहुँचाया। न्यूरोथैरेपी में बिना दवाई रोगियों को आराम मिलता है। इस शिविर मंे सुभाष गर्ग व शिविर प्रभारी कृष्णगोपाल मंगल ने सेवाएँ दी।