भीलवाड़ा 02 फरवरी, जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन भीलवाड़ा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री मोहन लाल जी सुखाड़िया को पुष्पाजंलि अर्पित की गई।
जिला संगठन महासचिव महेश सोनी ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रातः 11ः00 बजे आधुनिक राजस्थान के निर्माता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री मोहन लाल जी सुखाड़िया की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजन द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्प-हार एवं पुष्पाजंलि अर्पित कर स्वर्गीय सुखाड़िया को याद किया गया साथ ही राजस्थान के निर्माण में उनके योगदान एवं मेवाड़ में उनके विकास यात्रा के संस्मरण को भी याद किये।
जिसमे मधू जाजू, मंजू पोखरना, गुडवीन मसीह, हेमराज आचार्य, मेवाराम खटीक, डॉ. प्रदीप व्यास, विनोद कसारा, राकेष पाटनी, लाजपत आचार्य, दुर्गेष पानेरी, मुकेष खोईवाल, राजकुमार प्रजापत, लक्ष्मीनारायण ईनानी, षिवराज सुराणा, पप्पु लाल, रेखा भट्ट, दीपमाला लोट, काजल खान, सुमन महात्मा, रामन चावला, और लेहरु जाट सहित कई कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।