मनमानी फिस वसुली के विरूद्ध जिला सक्रिय अभिभावक संघ (सभी प्राइवेट स्कूल) और सेंट्रल एकेडमी अभिभावक संघ की बैठक संपन्न
शुल्क वसुली को लेकर बच्चों पर विद्यालय प्रशासन की मानसिक प्रताड़ना अब सहन नहीं की जाएगी : मोहम्मद युनूस जिला प्रवक्ता
पीएफसी गार्डन में आज रविवार शाम जिला सक्रिय अभिभावक संघ (सभी प्राइवेट स्कूल) और सेंट्रल एकेडमी अभिभावक संघ की बैठक संपन्न हुई जिसमें 70 से ज्यादा अभिभावकों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से प्राइवेट स्कूलों की मनमाने तरीकों से फीस वृद्धि कर और बिना किसी स्कूल लेवल फीस समिति के निर्धारण के बावजूद आए दिन अभिभावकों व बच्चों को मानसिक प्रताड़ना के विरुद्ध कमर कसने का निर्णय किया।
जिसमें अध्यक्ष जगदीश ए सोलंकी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर और कोरोना लॉक डाउन की मार झेल रहे अभिभावकों का स्कूल प्रशासन ने ध्यान नहीं रखा और नीत नए तरीकों से फीस वसूली की जा रही है। जो अभिभावक पूर्ण फीस भरने में असमर्थ हैं तो उन्हें शर्मिन्दा किया जा रहा है बच्चों को कक्षा के अंदर फीस उगाही की जा रही है।
सचिव बनवारी अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई भी प्राइवेट स्कूल स्कूल लेवल फीस निर्धारण समिति नहीं बनाती है तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार उन्हें 2016 व 17 की फीस ही लेने का अधिकार है।
सहसचिव विजय चौधरी ने बताया कि जल्द ही सभी प्राइवेट स्कूल में स्कूल लेवल फीस निर्धारण समिति व स्कूल सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा एवं जिन स्कूलों में फीस निर्धारण समिति नहीं होने पर फीस वृद्धि कर दी गई है उनको 2016-17 की फीस निर्धारित करवाई जाएगी अन्यथा इसके खिलाफ सरकार व प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।
संगोष्ठी में पंकज धनोपिया, सुरेश जैन, जानकी शर्मा, अनुराग बोहरा, मुकेश नाराणीवाल, मनीष नथानी, प्रकाश अग्रवाल, नवल किशोर नुवाल, पत्रकार दुर्गेश पानेरी, अजय चौधरी, संपत मुदड़ा, रामबाबू गगड़, प्रवीण सिंह, विजय चौहान, आनंद शर्मा, योगेश मालू, दिनेश भट्ट, विनय कुमार, संजय नागोरी व मधुसूदन नाथानी आदि सभी उपस्थित रहे।