भीलवाडा 3 फरवरी मेवाड़ प्लस
भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के मुख्य आथित्य व एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष पूरण डीडवानिया की अध्यक्षता में मोर्चा के जिला प्रभारी डॉ राजा साद वैष्णव व जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में मोर्चे की समर्पण निधि को लेकर जिला कार्यालय पर बैठक हुई!
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने मोर्चे के सभी जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं से अपील की वह अपना अंशदान समर्पण निधि में अवश्य करें! वह छोटे से छोटे कार्यकर्ता के पास पहुंचकर समर्पण निधि का संकलन कर पार्टी की रीति नीति को उनके समक्ष रखें
बैठक में जिला महामंत्री बाबूलाल टाक जिला मंत्री राधेश्याम सोमानी, जिला कार्यालय प्रभारी जगदीश सेनष मोर्चा के जिला महामंत्री हीरालाल बोहरा, घनश्याम बेरवा, रामेश्वर रेगर, रतन कुछबंदा ,हीरा लाल बलाई, सुखदेव रेगर, डूंगरमल कोली शैतान बारहट, संदीप पायक मोहनलाल निंबोला मुकेश खटीक रमेश सिसोदिया रमेश कोली व *एससी मोर्चा के भाजपाई कार्यकर्ता उपस्थित थे!*