व्यवसायिक शिक्षा में ऑन जॉब ट्रेनिंग कर बालिकाएं हुई लाभान्वित व सेफ्टी किट व OJT सर्टिफिकेट बांट कर किया समापन
गंगापुर रामप्रसाद माली
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर में व्यवसायिक शिक्षा की कक्षा 11 व 12 की छात्राओं को मंजिल परियोजना के अंतर्गत 80 घंटे का ऑन जो प्रशिक्षण प्रारंभ करवाया था संस्था प्रधान तिलक राज कौशल मित्र रामसाय तथा साथ ही व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रियंका आर्टियां उपस्थित रहे संस्था प्रधान तिलक राज ने बताया कि ओ जे टी प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओ ने अपने अपने विषय से संबंधित प्रायोगिक कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त किया जिससे भविष्य में संबंधित व्यवसाय को प्राप्त करने में आसानी होगी छात्राएं अपने विषय से जुड़े अनेक प्रकार की व्यवहारिक एवं व्यवसाय कौशल को जीवंत रूप से समझ पाएगी मंजिल परियोजना भीलवाड़ा प्रभारी नरेंद्र गर्ग ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के व्यवसाई विषय संचालित कुल 27 विद्यालयों में मंजिल योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसके द्वारा बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर काम किया जा रहा है जिससे बालिकाएं भविष्य में अपना व्यवसाय व बेहतर शिक्षा के विकल्प को स्वयं से समझकर चयन कर सके