भीलवाड़ा मेवाड़ प्लस

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सूबे की सरकार के कई मंत्री व काँग्रेस पार्टी पदाधिकारी रविवार को भीलवाड़ा पहुँचर, इस दौरान उन्होंने राजस्व मंत्री रामलाल जाट के बेटे के विवाह समारोह में शिरकत की । उन्होंने नवदंपती को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी दांपत्य जीवन की कामना की। इस दौरान मंत्री जाट ने सीएम का अपने परिवार से परिचय भी करवाया। इससे पहले कंचन रिसोर्ट पहुंचने पर सीएम का गरमजोशी से स्वागत किया गया।
समारोह में गोविंद सिंह डोटासरा, सहाड़ा विधायक गायत्री देवी, जिला प्रभारी मंत्री महेश जोशी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, रामपाल शर्मा, चेतन डीडवानिया, कैलाश व्यास, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *