भीलवाड़ा / केंद्र की मोदी सरकार के केंद्रीय बजट एवं आत्म निर्भर भारत को लेकर सांसद सुभाष बहेडिया द्वारा शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता महज खानापूर्ति बन कर रह गई ।
जानकारी के अनुसार भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी द्वारा शनिवार को जिला भाजपा दफ्तर में बुलाई पत्रकार वार्ता में पत्रकारो को आमंत्रित किया जिसमे
सांसद बहेडिया को केंद्रीय बजट, आत्मनिर्भर पर अपनी बात कहनी थी,लेकिन आयोजित पत्रकार वार्ता में आधा दर्जन से अधिक पत्रकार ही पहुंचे वो भी लोक प्रिय सांसद बहेडिया की पत्रकार वार्ता में जबकि जिला भाजपा द्वारा आये दिन होने वालीआयोजित पत्रकार वार्ता में 50 से 60 पत्रकार पहुंचते आए सासंद बहे डिया की पत्रकार वार्ता में इतने
कम पत्रकारो के आने को लेकर
पत्रकार वार्ता महज खानापूर्ति बन कर रह गई,इसे लेकर जिला संगठन सहित प्रदेश संगठन में भी अच्छी खासी चर्चा रही ।