मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की
भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी)
राधे राधे भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन भीलवाड़ा द्वारा बसंतो उत्सव मनाते हुए शास्त्री नगर स्थित राम मंदिर में मां सरस्वती की पूजा अर्चना वंदना करके भजनों का आंनद लिया। अध्यक्ष आशा समदानी के अनुसार मंडल की सदस्यता, पुजा गगड़ का विषेश सम्मान किया गया। इसी दौरान उन्होंने बच्चों को बसंत उत्सव पर्व क्यों मनाया जाता है, इस पर अपना वक्तव्य प्रकट किया
मीडिया प्रभारी उषा समदानी ने बताया कि 20 बच्चौ को तिलक लगाकर पाठ्य सामग्री बांटी गई, जिसमें कापी पेंसिल,रबर,सोपनर,पेन, डायरी, आदि, पाठ्य सामग्री का किट वितरण किया गया। और अंत में मिठाई खिलाकर विदा किया। उत्सव में स्नेहलता पटवारी, रेणु कोगटा, स्नेहा काबरा, अनिता नोलखा,दिपिका बल्दवा, बसंता दरगड़ ,मंजु समदानी, पुजा गगड़,अनुराधा बल्दवा आदि सभी सदस्याएं मौजूद थीं।