मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा 6 फरवरी विप्र फाउंडेशन ने मनाया बसंत महोत्सव*
भीलवाड़ा आज विप्र फाउंडेशन जिला महिला प्रकोष्ठ द्वारा कोटा बाईपास रोड स्थित निजी रिजॉर्ट में बसंत महोत्सव बड़ी धूमधाम से श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया !
विप्र फाउंडेशन महामंत्री बिंदिया शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदेश अध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद,जिलाध्यक्ष दया गौड़,कार्यकारी अध्यक्ष माया वत्स, कल्पना सुल्तानिया द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना कर मां सरस्वती की वंदना व स्तुति की गई
विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष मधुबाला खंडेलवाल,साधना भट्ट,मोनिका ओदिच्य,अनुराधा ओझा ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सबके उज्ज्वल भविष्य व सुखमय जीवन की कामना की इस उपलक्ष पर पीले वस्त्र धारण करने की परम्परा का निर्वहन करते हुए सभी महिलाएं पीत वस्त्र में दिखाई दी !
इस अवसर पर मिसेज बसंत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे सभी महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया इस प्रतियोगिता के निर्णायक ललिता शर्मा ” नयस्था” ,नीरू गोपी चतुर्वेदी,अनीता गौड़, रिशा जोशी,अनीता कंठ रहे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशबू ओझा रही उन्हें मिसेज बसंत के खिताब से नवाजा गया दितीय स्थान पर नीलम शर्मा व तीसरे स्थान पर बिंदु शर्मा रही !
इस अवसर पर वंदना राजोरा, निशा शर्मा ,सारिका शर्मा,वर्षा रानी शर्मा,मनीषा शर्मा,दुर्गा शर्मा सहित कई महिलाएं उपस्थित रही
