भीलवाड़ा मेवाड़ प्लस दुर्गेश पानेरी
रविवार को शहर के गांधी मजदूर सेवादल दफ्तर पर जिला इंटक और जवाहर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया इंटक प्रदेश अध्यक्ष जगदीश श्रीमाली की अनुशंसा पर उद्योगपति एवं समाजसेवी तथा अजमेर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला की ओर से भीलवाड़ा जिला इंटक महिला अध्यक्ष की सुपुत्री के विवाह एवं भरण पोषण को मध्य नजर रखते हुए 51 हजार की राशि भेंट की
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल डांगी थे अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी एवं समाजसेवी जगदीश मानसिंह ने की ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा,लोकअभियोजक एडवोकेट कुणाल ओझा, इंटेक् जिलाध्यक्ष दीपक व्यास ,पूर्व पश्चिमी ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र जैन ,महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेखा हिरण, डीएमएफटी सदस्य मोहम्मद हारुन रंगरेज आदि थे ।
इस अवसर पर डांगी ने कहा यह सामाजिक सरोकार के तहत जवाहर फाउंडेशन बेहतरीन कार्य कर रही है और ऐसी मानवीय पहल होते रहने चाहिए ।
उन्होंने अपनी ओर से ₹5000 आर्थिक सहयोग के रूप में भेंट की जरूरतमंद लोगों को मदद करने की झुनझुनवाला की मुहिम सराहनीय है ।
उन्होंने झुनझुनवाला की मुहिम एक रुपए में भोजन स्वाभिमान भोज की भी सराहना की ।।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रेखा हिरण ने की ।
इस अवसर पर जिला इंटक के भीलवाड़ा अध्यक्ष दीपक व्यास ने मौजूद सभी अतिथियों और साथियों का अभिनंदन किया और कहा कि इंटक की तरफ से भी मदद की बात कही ।
