भीलवाड़ा मेवाड़ प्लस आज विप्र फाउंडेशन महिला जिला भीलवाड़ा के सदस्यों ने मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन पर एक शोक सभा जिला कार्यालय पर आयोजित कर उनको श्रद्धांजलि दी !
शोक सभा में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के तस्वीर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने विचार व्यक्त किए !
प्रदेश अध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद ने कहा कि जब भी संगीत की बात होगी सबसे पहले लता मंगेशकर का नाम लिया जाएगा इस देश में संगीत का शायद ही कोई ऐसा अवार्ड होगा जो लता जी को नहीं मिला हो ,कवि प्रदीप के लिखे और स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाए ” ए मेरे वतन के लोगों ” गीत को सुनकर हर भारतीय की आंखों में आंसू आ जाते है !
उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, पद्म विभूषण ,दादा साहेब फाल्के पुरस्कार व भारत रत्न पुरस्कार से नवाजा गया !
शोक सभा में जिलाध्यक्ष दया गौड़,कार्यकारी अध्यक्ष माया वत्स,कल्पना सुल्तानिया ,बिंदिया शर्मा ,मधुबाला खंडेलवाल, साधना भट्ट ,मोनिका ओदिच्य, अनुराधा ओझा,अनीता गौड़,नीरू चतुर्वेदी, ललिता शर्मा, अनीता कंठ ,रिशा जोशी ,निशा शर्मा,वंदना राजौरा ,सारिका शर्मा, खुशबू ओझा, नीलम शर्मा, वर्षा रानी शर्मा, दुर्गा शर्मा मनीषा शर्मा सहित संगठन के कई महिला सदस्य उपस्थित रही !
