Spread the love

भीलवाड़ा 7 फरवरी मंच पर अध्यक्षता कर रहे महान गो भक्त अशोक कोठारी, विशिष्ट अतिथि मेवाड़ चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष जुगल बागडोडिया,मुख्य वक्ता विधाभारती के प्रदेश संगठन मंत्री शिव प्रसाद ,, मख्य अतिथि वनवासी कल्याण परिषद की डॉ राधिका लढा एवं पुष्तक के लेखक रामप्रकाश अग्रवाल मंच पर विराजित थे श्रोताओं से खचा खच भरे हाल में जगदीश जोशी और गोपाल कुमावत के अलावा कई संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे
कैलाश सोनी ने बताया की दीप प्रज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में सबसे पहले लेखक रामप्रकाश अग्रवाल ने पुष्तक का परिचय दिया मुख्य अतिथि डॉ राधिका लढा ने मेवाड़ की महिमा के बखान से हॉल तालियों से गूँज उठा ।
मुख्य वक्ता शिवजी भाई ने बताया कि देश के गौरव पूर्ण इतिहास को षड्यंत्र पूर्वक आम भारतीय से छुपाया गया अब समय आगया है सच्चे भारतीय इतिहास ओर संस्कृति को पाढ़य पुस्तको में शामिल किया जाय इसकी शुरुआत विधा भारती के विधालयो में कर रहे है , विशिष्ट अतिथि जुगल किशोर बागड़ोदिया और अध्यक्ष अशोक कोठारी ने विचार व्यक्त किये।। काव्य गीत अजय अग्रवाल और संचालन कैलाश जिनगर ने किया । धन्यवाद पदम जैन ने दिया कल्याण मन्त्र के साथ सभा पूर्ण हुई सभी श्रोताओं को एक एक पुष्तक भेंट की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *