Spread the love

*दिनांक 7.02.2022* मेवाड़ प्लस तेजमल सैनी

*जहाजपुर तहसील के वार्ड नं.10 से पंचायत समिति सदस्य प्रेम देवी भील का पति देबी लाल भील करीब 2 साल से बीमार था जिससे उनके पति की मृत्यु हो गई आज जहाजपुर प्रधान सीता देवी व कोटड़ी दबंग प्रधान नीरज गुर्जर ने आज 9वे दिन उनके गांव पदमपूरा पहुंचकर उनके परिवारजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया व उन्हें ढांढस बंधाया।*
*मृतक देबीलाल भील के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मौके पर ही प्रधान माता सीता देवी ने दूरभाष पर यूपी (लखनऊ) कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज जी गुर्जर से फोन पर वार्ता कर गरीब परिवार को आर्थिक सहायता के रूप मे 1लाख रुपए की नगद राशि प्रधान सीता देवी ने रोकड़ दिए और प्रधान माता सीता देवी ने कहा कि प्रेम देवी हमारे कांग्रेस परिवार की सदस्य है, इसके हर सुख–दुःख मे कांग्रेस पार्टी सदैव तत्पर रहेगी।*
*प्रधान गुर्जर के साथ विकास अधिकारी बीडीओ संजय मोदी, टिटोडा सरपंच राम गोपाल जी शर्मा, शकरगढ़ सरपंच रेगर साहब, खजूरी सरपंच मुकेश जी वैष्णव, भगुनगर सरपंच छित्तर जी धाकड़, लसाडिया सरपंच तेज सिंह जी सहित कई जनप्रतिनिधि गण, 36 कॉम के गणमान्य जन व पदम पूरा ग्रामवासी और नौजवान युवा साथी मौजूद थे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *