मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा ——-श्री देवनारायण भगवान के 1110 वे जन्मोत्सव पर गाडरी पूर्बिया समाज द्वारा गांधी नगर भीलवाड़ा में देव नारायण सेवा समिति के सानिध्य में विशाल मेगा मार्ट के पास प्रातः स्मरणीय लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति स्थापित कर चौराहे का लोकार्पण विट्ठल शंकर अवस्थी विधायक भीलवाड़ा द्वारा किया गया इस चौराहे का नामकरण नगर परिषद की साधारण सभा में पूर्व के वर्षों में समाज की मांग पर अहिल्या बाई होल्कर कर दिया गया था ।नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के सानिध्य में समस्त गाडरी समाज के लोगों ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेड़िया विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली जिला उपाध्यक्ष कैलाश त्रिपाठी एवं जिला मंत्री राधेश्याम सोमाणी थे।कार्यक्रम में राधेश्याम गाडरी कैलाश गाडरी युवा जिलाअध्यक्ष देवी लाल गाडरी राधेश्याम गाडरी मुकेश पूर्बिया माया पूर्बिया दुर्गा गाडरी का सहयोग रहा । इस अवसर पर गाडरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष नारायण गाडरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामरतन गुजेला शंकर मोयल नारायण रियार चौका लाल हाड़ा पेमा देवड़ा माँगी लाल सायला केसू लाल हाड़ा सम्पत गाडरी महिला मंत्री भगवती पूर्बिया आदि सभी समाज के अतिथि गणमान्य समाज के लोग समारोह शामिल हुए।
नारायण गाडरी
प्रदेश अध्यक्ष
गाडरी समाज महासभा राजस्थान
