Spread the love

मौसम : एक बार फिर कोहरे का कहर, फसलों के लिए नुकसानदेह हो सकता है….
भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी )जिले व् उपखंड क्षेत्र में आज मौसम का मिजाज बदला नजर आया. कल से जारी शीतलहर के बाद अलसुबह से ही क्षेत्र में घना कोहरा छा गया. तीखे सर्दी के दौर के बाद हफ्तेभर से दिनभर धूप खिलने से थोडी राहत थी लेकिन घना कोहरा छाने के बाद दिन के समय भी सर्दी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं |
आज सुबह घना कोहरा छाने के बाद शहर में कोहरे की चादर ओढ़े नजर आई. भीलवाड़ा शहर व्पू ग्रामीण अंचलो में पुरी तरह कोहरे से आच्छादित नजर आया. कोहरे के चलते दृश्यता पर भी नकारात्मक असर दिखाई दिया. वाहनचालकों को दिन के समय भी वाहनों की लाइट जलाकर परिवहन करते देखा गया. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए |
बहरहाल वर्षों के बाद फरवरी माह में भी कोहरे का कहर देखने को मिला है. धरतीपुत्रों की माने तो वर्तमान समय का कोहरा और हवायें फसलों के लिए नुकसानदेह जान पडता है. सरसों की फसलें पकने के कारण हवाओं और बदले मौसम का नकारात्मक असर आशंकित माना जा रहा हैमौसम |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *