भीलवाड़ा 11 फरवरी, डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत् आज जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन भीलवाडा में राजस्थान संगठन चुनाव प्रभारी (एपीआरओ) राजेन्द्र सिंह कुम्पावत व सम्भांग प्रभारी नरेश चौधरी तथा जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा की अगुवाई में विधायक, विधायक प्रत्याशी और ब्लॉक अध्यक्षगण तथा विधानसभावार कॉर्डिनेरटर के साथ डिजिटल सदस्यता अभियान की एक मीटिंग हुई।
जिला संगठन महासचिव महेश सोनी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से पधारे राजस्थान संगठन चुनाव प्रभारी (एपीआरओ) व सम्भांग प्रभारी ने डिजिटल सदस्यता अभियान की विस्तार से ऑनलाईन व ऑफलाईन की जानकारिया दी।
जिसमें अनिल डांगी, सत्यनारायण जोशी, रामकुमार मीणा, लादूलाल गुर्जर, संजय मेवाडा, हेमराज आचार्य, राजेन्द्र जैन, श्याम पुरोहित, डॉ. प्रदीप कुमार व्यास, मेवाराम खोईवाल, सीजू पी जॉय, दिलीप डिडवानिया, अरविन्द तिवारी, हारुन रंगरेज, सुशील ओझा, ओम मल्होत्रा और दुर्गेश पानेरी उपस्थित रहें।
