मेवाड़ प्लस(भीलवाड़ा )कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को बीज निगम बोर्ड अध्यक्ष बनने पर पिछले 3 दिनों से लगातार समर्थकों द्वारा जश्न मनाया जा रहा है ,आज मोहम्मद शाहिद देशवाली और अकरम रंगरेज के नेतृत्व आतिशबाजी की गई और ढोल नगाडे बजाकर मिठाई बांटी गई*।
*गुर्जर के मंत्री बनने पर जश्न मनाने वालो में सेकड़ो लोग उपस्थित थे*
*जश्न मनाने वालो में दीपक व्यास, मुकेश खेतावत राकेश सिंगल, पार्षद वसीम शेख,हकीम बा,शकील साब,अकबर अंसारी,साबिर शेख,जमील पठान,जहीरुद्दीन मेवाफरोश,अब्बास रंगरेज,बाबू भाई अंसारी,इमरान मंसूरी,शरीफ मंसूरी,अकरम छिपा,अब्बू मेवाफरोश,अक्की पठान,समीर लोहार,मोनू रंगरेज, नदीम रंगरेज, फिरोज खान,इरशाद अंसारी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे
