महावीर इंटरनेशनल मीरा के तत्त्व धान में आज एक रेस्तराँ मे बोड मीटिंग का आयोजन किया गया रीजन 3 सचिव मन्जू जी पोखरणा के सानिंध्य में शुरु हुई बसन्ता डागी के सहयोग से मीटिंग की गई चेयरपर्सन चंद्रा राका ने “गरिमा प्रोजेक्ट ” के बारे मे विस्तार से बताया स्कूल व कॉलेज मे बालिकाओ मे सेनेटरी पैड निशुल्क वितरण करने व महामारी के समय स्वास्थ्य सबधी स्वछता की जागरूता के बारे मे बताया सचिव निशा सोनी ने कार्यक्रम लेखा झोका बताया मीटिंग में बलवीर चोरड़िया,स्नेहलता जी धरिवाल,मंजू जी खटवड,पुस्पा मेंहता,कला कुदाल,मन्जू बाफना ,उषा डोसी,उषा बियानी,रजनी जैन,सुमन अग्रवाल,लीला राठी आदी उपस्थिति थी ।