पीएम मोदी ने अग्रवाल से मिलकर जाने भीलवाड़ा के हाल चाल व कुशलक्षेम पूछी
भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी)यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पटियाली,कासगंज में विशाल जनसभा में पँहुचे पीएम नरेन्द्र मोदी ने कासगंज का चुनाव प्रभार की कमान संभाल रहे भीलवाडा से भाजपा के वरिष्ठ नेता दामोदर अग्रवाल से भेंट कर संक्षिप्त संवाद किया व भीलवाड़ा जिले के हाल जानकर उनकी कुशलक्षेम पूछी ।
आपको बता से की पीएम मोदी व भाजपा के वरिष्ठ नेता अग्रवाल राजनीतिक शुरुआती समय में एक दूसरे के साथी रहे हैं ।