Spread the love

 

मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा महेंद्र नागोरी उपनगर पुर में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के निर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह श्री श्री 1008 लक्ष्मण दास जी त्यागी पंचमुखी दरबार व शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा , रायपुर सहाड़ा विधायिका गायत्री देवी त्रिवेदी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, पूर्व उपसभापति मुकेश देबू , पार्षद मुकेश शास्त्री , पार्षद लाभशंकर चौबे के आतिथ्य एवं गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय महासचिव सुजीत शर्मा, नंदलाल सुवाल , मनोज शर्मा , जयशंकर चौबे , मुरलीधर व्यास , लादूलाल उपाध्याय , भंवर चौबे एवं पूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास , श्याम भारद्वाज, सामाजिक सरोकार डॉ विनोद गौतम एवं डॉ अरुणा पंचारिया के नेतृत्व में संपन्न हुआ | नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास ,उपाध्यक्ष गौरीशंकर चौबे एवं सचिव चेतन चौबे एवं समाज के गणमान्य बंधुओं ने अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया | संरक्षक मुरलीधर व्यास ने पूर्ण परिचय देकर सामाजिक गतिविधियों के बारे में बताया उसके पश्चात शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी एवं विधायिका गायत्री देवी त्रिवेदी ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई | शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी विधायिका गायत्री देवी त्रिवेदी एवं नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने पुर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के लिए जमीन आवंटन कराने एवं विकास का पूर्ण आश्वासन दिया कार्यक्रम का संचालन पंडित अशोक व्यास ने किया | गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता महावीर व्यास ने धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया | समारोह में कार्यकारिणी सहित पूरे गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध जन एवं मातृशक्ति उपस्थिति थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *