भीलवाड़ा, 13 फरवरी। जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष एवं पार्षद योगेश सोनी ने रविवार को नगर परिषद की साधारण सभा की मीटिंग में सभापति राकेश पाठक पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप। सोनी ने आरोप लगाया की शहर में पार्कों के विकास में घोटाला, सफाई कार्य में घोटाला, निर्माण कार्यो में घोटाला, निविदाओ में घोटाला,नालों की साफ सफाई में घोटाला एवं अतिक्रमण हटाने के कार्य मे घोटाला, अवैध निर्माण पर घोटाला, नालियां डबल नपी जा रही है, सड़क निर्माण कार्य में घोटाला हर तरफ घोटालों की भरमार है। आमजन की नगर परिषद में कोई सुनवाई नहीं हो रही है।नगर परिषद प्रशासन भ्र्ष्टाचार के खिलाफ ठोस कारवाई की बजाय उसे प्रोत्साहन देने में लगा है।सोनी ने आरोप लगाया कि कई कार्यो ओर मदो के बिल फर्जी उठाए जा रहे है। सोनी के बोलने के दौरान माइक बंद करने पर उन्होंने विरोध जताया। माईक चालू करने के बाद वापस बैठक शुरू हुई।