Spread the love

 

*कमल पट्टिका भाजपा कार्यकर्ता की पहचान के साथ उनका सम्मान भी है – तेली*

भीलवाड़ा 13 फरवरी । प्रदेश व्यापी कमल पट्टिका अभियान के अंतर्गत भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के निर्देशानुसार गणेश मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंधीवाल के नेतृत्व में उपनगर पुर में मंडल महामंत्री चांदमल बिश्नोई, पूर्व महामंत्री प्रेम शंकराचार्य, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रफीक मोहम्मद, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल सोनी के निवास पर कमल पट्टिका का अनावरण किया गया ।

जिला सह मीडिया प्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि अनावरण समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कमल पट्टिका पदाधिकारी व कार्यकर्ता की पहचान के साथ ही उनका सम्मान भी है । वह समाज में भाजपा के अभिन्न अंग होने को दर्शाती है । प्रत्येक भाजपाई को अपने निवास पर कमल पट्टिका अवश्य लगानी चाहिए ।

इस अवसर पर जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम विश्नोई, मंडल महामंत्री पंकज प्रजापत, चांद बिश्नोई, पूर्व महामंत्री प्रेम शंकराचार्य, मंडल उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह कटार, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण तेली, मंडल मंत्री श्रवण वैष्णव, प्रवक्ता कमलेश पालीवाल, मीडिया प्रभारी राधेश्याम गाडरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश सोनी, मांगीलाल विश्नोई, छोटूलाल अटारिया,मनोज जागेटिया, रतन आचार्य, ओंकार लाल आचार्य, सुरेन्द्र विश्नोई, शंकर विश्नोई, महावीर सेन, बरकत सोरगर, जाकिर हुसैन, विनोद विश्नोई, छोटूलाल विश्नोई, संजय सेन, पूर्व पार्षद सत्यनारायण मुछाला, पूर्व महामंत्री राजेन्द्र मेहता, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, राकेश खाब्या, बंसी लाल सोनी, कैलाश सेठ, ओम प्रकाश छिपा, अल्पसंख्यक मोर्चा के अय्यूब मोहम्मद पठान,अब्बास पठान, इरफान सिंधी, हाकिम मंसूरी, घनी मोहम्मद, असलम सोनघर, जब्बार मेवाती सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *