मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा: ब्राह्मण प्रीमियर लीग का आज तीसरा दिन तीसरे दिन हुए 3 मैच, दो मैच दिन में व एक रात में हुआ .आज के मैच की अतिथि उपखंड अधिकारी(RAS) श्रीकांत व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा, प्रताप नगर हायर सेकेंडरी स्कूल प्रधानाचार्य कल्पना शर्मा, सिखवाल ब्राह्मण समाज महामंत्री हीरालाल पांड्या, सनाढ्य ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष अशोक पुरोहित, पार्षद किशन नैना व्यास रहे इन्होंने टीमों का परिचय किया. पहला मैच महर्षि द्रोणाचार्य पैंथर वर्सेस महर्षि चाणक्य के बीच हुआ. दूसरा मैच महर्षि अत्रि एवेंजर्स व महर्षि अग्निवेश लाइन के बीच हुआ. तीसरा नाइट मैच आर्यभट्ट 11 वर्सेस अगस्त रॉयल के बीच हुआ. पहले मैच में द्रोणाचार्य ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की करते हुए 14. 4 ओवर में 156 रन बनाए. रनो पीछा करते हुए चाणक्य चैलेंजर्स ने 59 रन 10 विकेट पर 12.5 ओवर में बनाएं .यह मैच महर्षि द्रोणाचार्य ने 57 रन से जीता. अर्जुन पंडित 40 रन वैभव मिश्रा 40 रन एवं मनीष ,पूर्वांसु ने तीन-तीन विकेट लिया. दूसरा मैच महर्षि अत्रि एवेंजर्स व महर्षि अग्निवेश लाइन के बीच हुआ. महर्षि अत्री एवेंजर्स ने टॉस जीता व पहले फील्डिंग ली .महर्षि अग्निवेश ने पहले खेलते हुए 75 रन 13. 2 ओवर में बनाएं .महर्षि अत्रि ने 76 रन 6 विकेट पर बनाएं. यह मैच महर्षि अत्रि ने 4 विकेट से जीता . महर्षि अग्निवेश के पवन ने 17 आशीष त्यागी ने 21 रन बनाए. बालमुकंद व रविंद्र ने दो-दो विकेट लिए. महर्षि अत्रि की आशीष में 22 दीपक ने 17 रन बनाएं, आशीष, वरुण ,अभिषेक ने दो-दो विकेट लिए. तीसरा मैच नाइट मैच महर्षि आर्यभट्ट 11 व अगस्त रॉयल के बीच हुआ. महर्षि आर्यभट्ट इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ली .पहले मैच में मैन ऑफ द मैच द्रोणाचार्य के पूर्वासूल शर्मा दूसरे मैच में महर्षि अत्रि एवेंजर्स के आशीष उपाध्याय मैन ऑफ द मैच रहे महर्षि आर्यभट्ट इलेवन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी की। महर्षि आर्यभट्ट इलेवन ने 106 रन नौ विकेट पर बनाएं, एक व शेष रहते महर्षि अगस्त्य 3 विकेट से मैच जीता मैन ऑफ द मैच अजीत तिवारी. कार्य समिति के त्रिलोक शर्मा गिरिराज शर्मा आशीष उपाध्याय शरद शुक्ला राहुल कौशिक आनंद पुरोहित नरेंद्र तिवारी हेमंत शर्मा अमन शर्मा कुमारमंगलम अविनाश पांडे आशुतोष पारेख सतीश भट्ट आदि उपस्थित थे