Spread the love

 

14 फरवरी मेवाड़ प्लस संस्कार निर्माण एवं सेवा संस्थान ,भीलवाड़ा के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस बार 14 फरवरी को *मातृ पितृ पूजन दिवस* धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम गजाधर मानसिहका धर्मशाला मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मे दीप प्रज्वलन लायंस क्लब के एसके जैन व राजेंद्र भंडारी एवं सुभाष चुग व संरक्षक ईश्वर जोशी के द्वारा किया गया । संस्थान के अध्यक्ष गजानंद बजाज व महिला अध्यक्षा मंजु पोखरना ने सभी आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण व माता पिता की जय का ओपन्ना पहना कर स्वागत किया ।
संस्थान के सचिव दिलीप कुमार तोषनीवाल ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया ।संस्थान के महिला अध्यक्षा मंजु पोखरना ने अपने उदबोधन में संस्कारों की जागृति एवं माता पिता की सेवा के इस कार्यक्रम को आज के परिवेश मे महती आवश्यकता बताया ।
संस्थान के महासचिव पंडित मुरलीधर महाराज के सानिध्य में सामूहिक रूप से विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा अपने माता पिता एवं अभिभावकों का वेद मंत्रों के साथ पूजन किया गया, माता पिता के पुजन अवसर पर उपस्थित सभी भावनाओं में बह गये व आँखों से प्रेमाश्रु छलक पड़े।
इस अवसर पर मधु यादव के नेतृत्व मे कुडोज विद्यालय के छात्रों द्वारा बैड पर सुमधुर धुन प्रस्तुत की जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर रक्त वीर विक्रम दाधीच का संस्थान के द्वारा स्वागत किया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये गजानंद बजाज ने विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं, विशेषतः मधु यादव , कुडोज विद्यालय, समाज सेवी संस्थाओं व समाजसेवकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्याम समदानी, सुनील काबरा, संजीव राठी राजेश सर्वा गोपाल झंवर , नवनीत बजाज, पवन पवार बालमुकुंद सोनी , उषा अग्रवाल, पुष्पा मेहता, जतन हिंगड़, चंद्रा राका नवरतन बजाज, बिनीता जोशी एवं संस्था के कई पदाधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *