भीलवाड़ा 14 फरवरी, जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन भीलवाड़ा में स्व. श्री शिवचरण माथुर की जयंती मनाई गई।
जिला संगठन महासचिव महेश सोनी ने बताया कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यपाल (असम), पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता स्व. श्री शिवचरण जी माथुर की जयन्ति कांग्रेसजन द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय, गांधी भवन भीलवाड़ा में प्रातः 11ः00 बजे मनाई गई। जिसमें स्व. माथुर द्वारा दी गयी सेवाओं को याद किया गया तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी कांग्रेसजन द्वारा उन्हे याद किया।
इसमें डॉ. प्रदीप व्यास, दुर्गेश पानेरी दिनेश शर्मा हेमराज आचार्य, गुडवीन मसीह, विनोद कसारा, भगत प्रजापत, लाजपत आचार्य, निरजंन राजस्थला, सुशीला बैरवा, योगेश सोनी, मुकेश खोईवाल और सुमन महात्मा सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित रहें।
