पुलवामा’’ हमले में शहीद वीर सैनिकों की स्मृति मंे आयोजित रक्तदान शिविर में 407 युनिट रक्त संग्रहित
भीलवाड़ा-
पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों के सम्मान में शुभम शर्मा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन सूचना केन्द्र पर आयोजित किया गया।
देवकिशन शर्मा ने बताया कि आज पश्चिमी संस्कृति के वैलेटाईन डे को ठुकराते हुऐ 14 फरवरी को शहीदों की शहादत में शहरवासियों द्वारा रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसके परिणामस्वरूप 407 युनिट रक्त संग्रहित हुआ। कार्यक्रम मंे मुख्य अतिथि के रूप में प्रेस क्लब के अध्यख सुपाल जाट, भीमगंज एस.एच.ओ. सुरजीत सिंह चौधरी, इण्डियन आर्मी के जवान धर्मराज चौधरी व दिनेश चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता हेमेन्द्र शर्मा, राजस्थान ब्राहा्रण महासभा के संरक्षक योगेश शर्मा मौजूद थे।
कार्यक्रम में यश चतुर्वेदी, पुष्पेन्द्र तेली, राहुल कौशिक, अंकुर, सिद्धार्थ पारीक, देवेन्द्र धाकड़, रितिक कुमावत, मनोज यादव, सिद्धार्थ पाराशर, अंजली खींची, सौरभ चौधरी, ईशान्त गुर्जर, लोकेश, राकेश शर्मा, बबलु सिंह, अंकित सिंह, सावन दीया, मनीष सैनी, राजेन्द्र सिंह पांसल, खुशाल सिंह, प्रीतम सिंह अंकिता सोनी, मणिभद्र सिंह, जया ओझा, वंशिता, अरमान खान, अक्सरा जीनगर, आकांक्षा, महिमा आदि का सहयोग से कार्यक्रम का सफलता सम्पन्न हुआ।
