*सेठों के सेठ सांवरिया सेठ (मंडपिया) के पैदल यात्रा दिनांक 15.02.2022 मंगलवार प्रधान नीरज गुर्जर के नेतृत्व में रवाना होगी। पदयात्रा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर बीज निगम चेयरमैन (मंत्री राजस्थान सरकार) के भीलवाड़ा निवास से ढोल–नगाड़ों और डीजे व गाजे– बाजे के साथ रवाना होगी। पदयात्रा में भीलवाड़ा जिले के कई सरपंच गण, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य गण, पार्षद गण सहित कांग्रेस पार्टी व अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष व कई समर्थकों और सांवरिया सेठ के भक्त गणों के साथ सांवरिया सेठ के रवाना होगी।*