मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा विप्र फाउंडेशन ने सीए में उत्तीर्ण हुई ब्राह्मण समाज की मेधावी बेटियो के उत्तसाहवर्धन करने के अपने कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया !
जिला उपाध्यक्ष गोपी दादा ने बताया सम्मान समारोह में सीए फाइनल में सफल होने वाली रामांशी शर्मा,वंदना शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद, जिलाध्यक्ष दीपक सुल्तानिया,शैक्षणिक प्रकोष्ठ प्रभारी संजय शर्मा ,प्रदेश महामंत्री मानसी शर्मा,महा मंत्री बिंदिया शर्मा ,दिनेश शर्मा ने दुप्पटा ,प्रशस्ति पत्र एवम गुलदस्ता देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर दोनो बेटियो ने कहा की कोई भी परीक्षा बहुत कठिन नही होती बस अपने धैर्य के साथ लगन से परिश्रम की आवश्यकता होती है साथ ही उन्होंने ब्राह्मण समाज के छात्रों को सीए बनने के लिए प्रेरित करने व उनको हर संभव मदद करने का संकल्प लिया !
कार्यक्रम में नीरू चतुर्वेदी,कल्पना सुल्तानिया,मोनिका ,साधना भट्ट ,अनुराधा ओझा,संजय शर्मा,दीपक गौड़,केशव शर्मा,पार्थ गोतम सहित कई सदस्य उपस्थित थे !
