माघ पूर्णिमा पर मंत्रोचार के बीच हुआ चारभुजा नाथ का दुग्ध अभिषेक
भीलवाड़ा 16 फरवरी
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में आज माघ पूर्णिमा के अवसर अवसर पर मंत्रोचार के बीच चारभुजा नाथ का दुग्ध अभिषेक किया गया पंडितों द्वारा विधिवत 2 घंटे तक चारभुजा नाथ के मंत्रोच्चार के बीच 11 किलो दूध का अभिषेक किया गया
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि सुरेश – सुमित्रा देवपुरा की ओर से प्रातः 5:00 बजे मंगला आरती के बाद 5:30 पर दुग्ध अभिषेक किया गया पुजारी प्रदीप पाराशर के नेतृत्व में चारभुजा नाथ को संगत दर्शन में पंचरंगी नई पोशाक धारण कराई गई माघ पूर्णिमा के अवसर पर आज साय भक्तों की ओर से विशेष भजन संध्या का आयोजन भी किया गया