*कांग्रेस नेता नीरज गुर्जर ने दिनभर के तूफानी दौरा कर वार्ड नंबर 14 से जिला परिषद सदस्य श्रीमती समता देवी जाट के पक्ष में ग्राम पंचायत गेंदलिया, बड़लियास, बनकाखेड़ा, अकोला के इंदोकड़ा, भाकलिया , कवलियास, रेणवास, खजीना, होलीरडा, चावंडिया सहित विभन्न गांवो में प्रचार किया।*
*नीरज गुर्जर ने सभी ग्राम वासियों को संबोधन कर कहा की गैस,तेल, पेट्रोल, डीजल और रसोई घर मे काम आने वाली सभी जरूरतमंद सामग्री की कीमत बढ़ गई। विधानसभा उपचुनाव में जनता ने महंगाई के खिलाफ बीजेपी को बुरी तरह पराजित किया। दूसरे दिन पेट्रोल डीजल का दाम कम हो गया। राजस्थान की सभी जनता अपना फैसला आने वाले सभी चुनावों मे कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर दे, तो जल्द ही महंगाई नीचे आ जाएगी।*
*इस दौरान सभी कांग्रेस जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी व कार्यकर्ता मौजूद थे।*