Spread the love

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में आज वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक  राकेश शर्मा द्वारा मुद्रा रथ का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दिनांक 14 फरवरी से 18 फरवरी 2022 तक गोल्ड डिजिटल गो सिक्योर डिजिटल चुनो सुरक्षा के साथ इस थीम के आधार पर सभी बैंकों में राष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय प्रबंधक  वीसी व्यास एवं मुख्य प्रबंधक श्री एससी गुप्ता द्वारा  राकेश शर्मा सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक का स्वागत किया गया तथा श्री शर्मा द्वारा मुद्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
क्षेत्रीय प्रबंधक वीसी व्यास ने इस अवसर पर बताया कि भारतीय बैंक संघ हाईवे द्वारा बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को टेक्नोलॉजी का सिरमौर घोषित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रदत्त सात पुरस्कारों में से 5 पुरस्कारों से इस बैंक को नवाजा गया है बेहतर टेक्नोलॉजी डिजिटल वित्तीय समावेशन श्रेष्ठ साइबर सुरक्षा तकनीकी श्रेष्ठ फिनटेक एडॉप्शन और श्रेष्ठ क्लाउडक्शन के लिए बैंक को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। बैंक द्वारा अपनी 872 शाखाओं .  5000 से अधिक बैंक मित्रों और 12 मुद्रारथो के माध्यम से सभी लोगों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी  ओपी अग्रवाल  लादू सिंह राठौड़  एम के शर्मा  उमेश विश्नोई मोहित शर्मा साहिल चुग  रिंकी मीणा  दीक्षांत  खुशवंत जैन  सतीश भार्गव सोराज मीणा ओमप्रकाश सोमानी बलवंत सिंह नारायण सिंह छोटू सिंह राठौड़ सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *