* मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा 17 फरवरी आज सांवलिया सेठ (मंडपीया) के पदयात्रा के तीसरे दिन भीलवाड़ा से कोटा बाईपास पर पहुंचने पर कोटड़ी दबंग प्रधान से विख्यात नीरज गुर्जर का पैदल यात्रा मे जाते समय रास्ते में चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा के निर्देशानुसार कपासन युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जिला परिषद प्रतिनिधि प्रकाश जाट मेवदा, जिला परिषद प्रतिनिधि रामेश्वर सुखवाल, डायरेक्टर भरत आंजना ,प्रकाश रैनका खेड़ा, यूवा कांग्रेस विधानसभा सचिव नारायण डांगी, एनएसयूआई संभाग संयोजक विजय भाटी , एनएससी युवा नेता रवि जायसवाल इत्तेफाक खान ,परशुराम, संपत, किशन ,वीरेंद्र सिंह, तरुण चौहान, गोविंद व्यास, मिट्ठू लाल, गोपाल व भादसोड़ा सरपंच शंभूजी सुथार, भंवर गुर्जर पूर्व प्रधान मावली, वी.पी सिंह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों व कई संगठनों के गणमान्य लोगों द्वारा जगह–जगह भव्य स्वागत किया गया। मीडिया प्रभारी तेजमल सैनी ने बताया कि
इस अवसर पर पूर्व प्रधान नीरज गुर्जर ने कहा कि मैं आपके आथिथ्य निश्चल प्रेम के प्रति अभिभूत हूं मैं वादा ही नहीं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं की बीज निगम के अध्यक्ष के रूप में धीरज गुर्जर राजस्थान के आमजन व किसानों की सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे पदयात्री नाचते गाते और जयकारे लगाते हुए धार्मिक यात्रा का आनंद लिया।*सांवलिया सेठ पदयात्रा मे कोटड़ी पूर्व प्रधान कांग्रेस नेता प्रधान गुर्जर का भव्य स्वागत*
*प्रधान नीरज के साथ पुर्व प्रधान विजय सिंह जी, प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह , कोटडी सरपंच संघ अध्यक्ष सांवरा धाकड़, सरपंच राम सिंह , सरपंच भीम सिंह जी, सरपंच गोपाल सुवालका, सरपंच सोभा लाल जाट, सरपंच प्रकाश रेगर, सरपंच शंकरजी शर्मा,सरपंच संजय जाट, सरपंच गोपाल सिंह , सरपंच मुकेश जाट,सरपंच कमलेश जाट, पूर्व सरपंच नरपत सिंह जी , सरपंच तेजसिंह , पुर्व सरपंच हरलाल , दीपक व्यास शाहिद छिपा किशन सोनी, जिला परिषद सदस्य सांवरिया धाकड़,यूथ जिलाध्यश किशन चौधरी, एनएसयूआई जिलाध्यश अक्षय गुर्जर पंचायत समिति सदस्य भंवर गुर्जर, समाजसेवी भगवान गुर्जर, राजू खटीक बिगोद सहित कई अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी गण, जिले के 35 से 40 सरपंच गण, जिले के 4 से 5 जिला परिषद सदस्य गण, जिले के 20 से 25 पंचायत समिति सदस्य गण , पार्षद गण सहित सभी प्रशासन के आला अधिकारी व कर्मचारी गण और सैकड़ों लोग पदयात्रा मे मौजूद रहे।*