सडक सुरक्षा पखवाडे के चौथे दिन नगर परिषद, यातायात पुलिस, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे श्रीमती दुर्गा कुमारी आयुक्त नगर परिषद, सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉ. श्री वीरेन्द्र सिंह राठौड़ जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी, के नैतृत्व मे सहायक अभियंता श्री संजय पोखरणा एवं उनकी टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों से 50 आवारा जानवरों को पकड़कर गाड़ी से जमना विहार कायन हाउस पहुचाया एवं 30 से अधिक जानवरों के गले मे सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से रिफ्लेक्टिव टेप बेल्ट लगाई।
सुश्री मेघना त्रिपाठी, प्रभारी यातायात पुलिस के नैतृत्व मे यातायात थाने के बाहर चौपहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई तथा शहर मे विभिन्न स्थानों पर स्वयं सेवी संस्थाओं, शिक्षकों, पुलिस मित्रों तथा सड़क सुरक्षा अग्रदूतों द्वारा आम वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना हेतु जानकारी दी तथा गांधीजी के सिद्वांत सत्याग्रह की तर्ज पर सभी से सड़क नियमों की पालना का आग्रह किया।