मेवाड़ प्लस तेजमल सैनी सांवरिया सेठ के पैदल (पद) यात्रा कोटड़ी प्रधान गुर्जर के नेतृत्व मे पहुंचा हजारों लोगो का हजूम*
सांवरिया सेठ (मंडपिया) के पैदल यात्रा दिनांक 15.02.2022 मंगलवार को सुबह 10.15 पर शुरु होकर कोटड़ी दबंग प्रधान नीरज जी गुर्जर के नेतृत्व में रवाना हुई पदयात्रा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज जी गुर्जर बीज निगम चेयरमैन (मंत्री राजस्थान सरकार) के भीलवाड़ा निवास से ढोल–नगाड़ों और डीजे, अलगोचा व गाजे– बाजे के साथ 101 किलोमीटर कि यात्रा आज पांचवे दिन सांवरिया सेठ (मंडफिया) पहुंची। भीलवाड़ा से मंडपिया के रास्ते जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। पदयात्रा में भीलवाड़ा जिले के 90 से 100 सरपंच गण, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य गण, पार्षद गण सहित कांग्रेस पार्टी व अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष व उदयपुर, चित्तौड़, राजसमन्द, प्रतापगढ़ व भीलवाड़ा तहसीलों मांडलगढ़, शाहपुरा, आसींद, मांडल, करेड़ा, गुलाबपुरा, गंगापुर, सहाड़ा, बिजौलिया, भीलवाड़ा शहर, जहाजपुर, कोटड़ी से कई समर्थकों और सांवरिया सेठ के भक्त गणों के साथ सांवरिया सेठ (मंडपिया) पैदल पद यात्रा मे पहुंचकर प्रधान नीरज गुर्जर ने हजारों भक्त जनों के साथ दर्शन किए और छत्तीस कॉम की खुशहाली की कामनाएं की।।*प्रधान नीरज जी गुर्जर का सांवरिया मंदिर के नव निर्वाचित चेयरमेन भैरू लाल जी गुर्जर व गांव के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने भव्य स्वागत किया*
*पद यात्रा में व्यवस्था बनाने के लिए SDM, तहसीलदार, पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।*
*जहाजपुर विधानसभा प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस पैदल यात्रा मे पधारे सभी धीरज गुर्जर के समर्थकों का तहदिल से धीरज जी गुर्जर ने फोन पर धन्यवाद दिया व हर दम हर पल, हर कदम 36 कॉम की जनता के लिए तत्पर रहेगें।*