*गणतंत्र दिवस परेड शिविर से लोटे एनसीसी कैडेट गौतम जोशी का बस्त्रनगरी में जोरदार स्वागत*
भीलवाडा,26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली में भाग लेकर भीलवाड़ा लौटने पर वस्त्रनगरी में जगह जगह स्वागत किया गया! पांच राज इन्डेप कंपनी भीलवाड़ा के एनसीसी कैडेट तथा संगम विश्वविधालय में बीसीए पाठ्यक्रम में अध्ययनरत गौतम जोशी का चयन आरडीसी में हुआ था!संगम विश्वविधालय के एनसीसी अधिकारी एएनओ लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने बताया की गौतम जोशी का सर्वप्रथम यूनिट स्तर पर चयन हुआ,इसके बाद भीलवाड़ा में इंटर ग्रुप कंपटीशन में चयन हुआ,तथा उसके बाद जयपुर में आयोजित 40 दिवसीय विभिन्न प्री आरडीसी शिविर में चयन के बाद गणतंत्र दिवस परेड शिविर(आरडीसी कैंप) में चयन हुआ था! सर्वप्रथम कैडेट गौतम का पांच राज स्वतंत्र कंपनी में कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा के तत्वाधान में स्वागत किया गया!जिसमे समस्त सैन्य स्टाफ एवं एनसीसी कैडेट ने माला पहनाकर बधाई दी!भीलवाड़ा शहर में खुली जीप में जगह जगह स्वागत कार्यक्रम के पश्चात गौतम संगम विश्वविद्यालय में जीप में पहुंचा जहां समस्त एनसीसी कैडेट ने एनसीसी बैंड से स्वागत किया! संगम विश्वविधालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने गौतम को अपने द्वारा किए गए श्रेष्ठ कार्य के लिए बधाई दी!कुलसचिव प्रो राजीव मेहता ने गौतम के परिवार वालो को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया!लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन ने एनसीसी विंग की तरफ से केन देकर कैडेट को प्रोत्साहित किया! स्वागत कार्यक्रम में समस्त डीन,डिप्टी डीन,फैकल्टी,स्टाफ,कैडेट आदि उपस्थित थे!गौतम जोशी ने अपने दिल्ली तक के सफर को सभी के बीच सजा किया!स्वागत की इसी कड़ी में संगम ग्रुप के चेयरमैन रामपाल सोनी तथा संगम ग्रुप के एमडी डा एस एन मोदानी ने भी गौतम जोशी का स्वागत किया तथा अपने जूनियर कैडेट को भी सफलता पाने के लिए गौतम को प्रेरित किया! ज्ञात रहे की कैडेट गौतम जोशी ने दिल्ली में फ्लैग एरिया,प्रधान मंत्री रैली परेड,सांस्कृतिक आदि प्रतियोगिता में भाग लिया! दिल्ली में प्रधान मंत्री,रक्षा मंत्री, डीजी एनसीसी आदि से मिलने का मोका मिला!