महेश बचत एवं साख समिति, संजय कॉलोनी की आम सभा संपन्न
पुष्कर माहेश्वरी सेवा सदन के उपाध्यक्ष बांगड़ का किया अभिनंदन
बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा 20 दिसंबर
श्री महेश बचत एवं शाख सहकारी समिति लिमिटेड, संजय कॉलोनी भीलवाड़ा की वार्षिक आमसभा संजय कॉलोनी माहेश्वरी भवन पर विधिवत संपन्न हुई पुष्कर महेश्वरी सदन के निर्विरोध नव निर्वाचित उपाध्यक्ष अनिल बांगड का भी समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत अभिनंदन किया
बैठक में समिति के आय व्यय पर विस्तृत चर्चा की गई समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्र मूंदड़ा ने बताया कि बैठक में समिति कोषाध्यक्ष रतनलाल सामरिया द्वारा गत वार्षिक आम सभा( पत्राचार माध्यम) बैठक की पुष्टि, अशोक झवर द्वारा वर्ष 2020-21 के लेखों का अनुमोदन, जगदीश चंद्र समदानी द्वारा बजट का अनुमोदन करवाया गया! सभा की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्र मूंदड़ा द्वारा एवं संचालन समिति उपाध्यक्ष श्यामसुंदर समदानी द्वारा किया गया! मंचासीन अतिथि संजय कॉलोनी माहेश्वरी समाज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार नुवान एवं संरक्षक बी एल माहेश्वरी, रामप्रसाद सोमानी एवं समिति के कार्यसमिति सदस्य थे! समाज के मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि आमंत्रित अतिथियों में माहेश्वरी समाज के गणमान्य पदाधिकारी कैलाश चंद्र कोठारी, राधेश्याम चेचाणी,देवकरण गगड, दीनदयाल मारू, देवेंद्र सोमानी, केदार मल जागेटिया, , जगदीश कोगटा, एवं विभिन्न ट्रस्ट एवं बचत समितियों के अध्यक्ष उदयलाल समदानी, कैलाश चंद्र दरगढड, जगदीश ईनानी, शांति लाल काबरा,कवर लाल पोरवाल,मुकेश काबरा, दिनेश कोगटा एवं संबंधित मंत्रीगण उपस्थित थे! सेवा सदन पुष्कर के निर्विरोध निर्वाचित उपाध्यक्ष अनिल बागड़ का समिति पदाधिकारियों ने दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया! अंत में समिति मंत्री बालमुकंद राठी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया!