मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा ज्ञापन दिया गया जिला मंत्री विजय ओझा ने बताया कि कर्नाटक जिले के शिवमोगा में बजरंग दल के 23 वर्षीय कार्यकर्ता हर्षा की उसी के घर के पास मुसलमानों ने योजनाबद्ध तरीके से निर्मम हत्या कर दी गई कर्नाटक में कुछ दिनों से शिक्षण संस्थाओं में हिजाब को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है जिसके विरोध में हर्षा की भूमिका सक्रियता थी इसके चलते जेहादी मानसिकता के लोगो ने रविवार की रात्रि 8 बजे हत्या कर दी। जिसको लेकर आज संगठन द्वारा जिलाधीश महोदय के मार्फत राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत के प्रांत धर्माचार्य प्रमुख बालमुकुंद शर्मा प्रांत उपाध्यक्ष ओम जी बुलिया विभाग मंत्री गणेश प्रजापत महानगर अध्यक्ष राम प्रकाश बहेडिया महानगर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल महानगर उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोलंकी जिला कोषाध्यक्ष सुशील भाटिया एवं महानगर संयोजक अखिलेश व्यास से सह महानगर संयोजक दिनेश धोबी ने ज्ञापन में राष्ट्रपति महोदय से मांग की की निर्मम हत्या करने वाले सभी आरोपियों को अविलंब फांसी की सजा सुनाई जाये एवं हर्षा के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा व साथ ही परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दी जावे एवं सिम्मी के अवतार पीएफआई संगठन को संपूर्ण भारत देश से पूर्ण रूप से बैंड किया जावे एवम देश भर में लगतार हो रही साधु संतों और हिंदूवादी नेताओ की हत्या को ध्यान में रखते हुवे सम्पूर्ण सुरक्षा हेतु एडवाइजरी जारी की जावे। ज्ञापन देने में बजरंग दल के रवि सोनी विष्णु शर्मा हनुमान वैष्णव मुकेश प्रजापत कैलाश साहू पवन ठाकुर अरविंद कसारा शिवम विश्नोई भरत सिंह देवकरण माली तेज नाथ योगी अभिषेक शर्मा दिनेश सुथार आपके मुकुल अग्रवाल परमेश्वर बांगड़ रामेश्वर शर्मा बाबूलाल सेन श्याम ओझा सहित सभी प्रखंडो के कई कार्ययकर्ताओ ने भाग लिया