Spread the love

 

मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी) श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा के तत्वाधान निशुल्क हृदयरोग परामर्श शिविर 6 मार्च, रविवार को, अपनाघर वृद्धाश्रम, आरसी व्यास कॉलोनी में सुबह10:00 से 1:30 बजे तक आयोजित होगा शिविर में निशुल्क परामर्श व इको जांच, दवाइयां उपलब्ध की जाएगी ।
शिविर प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि देश के ख्यातनाम ह्रदय रोग विशेषज्ञ कार्डियोवैस्कुलर सर्जन डॉ अनिल जैन भीलवाड़ा में शिरकत करेंगे डॉ जैन अभी अहमदाबाद के एपिक हॉस्पिटल में सेवाएं दे रहे हैं जिनकी हृदय रोग विशेषज्ञ टीम ने विगत 25 वर्षों में अपनी सेवाओं द्वारा 40 हजार हृदय के सफल ऑपरेशन किए हैं ।
शिविर में इकोकार्डियोग्राफी डायबिटीज जांच एवं उपलब्ध दवाइयां निशुल्क दी जाएगी शिविर में कार्डियक सर्जन में डॉ विशाल गुप्ता ,डॉ राजन मोदी, डॉ भरत त्रिवेदी , डॉ शील द्विवेदी, डॉ अपूर्वा पटेल, डॉ भाविन ब्रह्मभट्ट, डॉ निकुंज शेखड़ा कार्डियक इंटेंसिविस्ट डीएम फिजिशियन में डॉ नमन शास्त्री , डॉ चिराग मेहता, डॉ कल्पना जैन, डॉ सतीश पटेल ,डॉ केतन पटेल, डॉ पराग सावशानी, डॉ दर्शन पटेल रोगियों को अपनी एकदम निशुल्क परामर्श देंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *