मा.सा के तपस्या और साधना के साथ संथारा सहित देवलोक गमन दिनांक 22 फरवरी 2022 सायं 7:35 बजे हो जाने से 23 फरवरी बुधवार को बेणीयश साधना भवन बेगू से दोपहर 11:15 बजे महाप्रयाण यात्रा निकाली गई इसमें हर समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
उक्तयात्रा में सम्मिलित हिम्मत गांग, मीठालाल सिंहवी, कवरलाल सूर्या, हेमंत आचंलिया, पूर्व नगर परिषद चेयरमैन मंजू पोखरना, जैन कॉन्फ्रेंस की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा गोखरू, नीता बाबेल, मधु लोढ़ा, लाड़ जी मेहता, मंजू गांग, राजू नाहर एवं बेगू श्रीसंघ के अध्यक्ष मंत्री सहित समस्त श्रावक श्राविका मौजूद रहे। महाप्रयाण यात्रा के दौरान संपूर्ण कस्बा बंध रहा।
