भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट आजाद शर्मा ने बजट को बताया खोकला और निरर्थक
राजस्थान सरकार का आज जो यह बजट पेश हुआ है इस बजट में मुख्यमंत्री जी ने जो बजट दिया है वह ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है और मात्र दिखावे का बजट है लॉलीपॉप दिखाने का काम राजस्थान सरकार ने आज किया इसमें किसानों को कर्जमाफी ना करके उन्हें ठेंगा दिखाने का काम आज के बजट में मुख्यमंत्री जी ने किया बेरोजगारों को युवाओं को महिलाओं को मजदूरों को एक भी ऐसा काम बजट में नहीं किया गया है जिससे जनता को लाभ मिलने वाला है मात्र दिखावे और से छलावे का काम आज इस बजट के द्वारा राजस्थान सरकार ने जनता के साथ किया है चुनावी बजट होकर के खोखला बजट है पहले की जो घोषणा है वह भी धरती पर नहीं उतरी है तो इस बजट से जनता को कोई ज्यादा उम्मीद नहीं और यह जो बजट दिया है वह थोथा निरर्थक बजट आज अशोक गहलोत जी ने राजस्थान सरकार ने दिया जिससे आम जनता व्यापारी बेरोजगार किसान महिला सभी को भारी निराशा हुई है।
