राजस्थान के बजट से व्यापारी उद्योगपति आमजन सहित विभिन्न वर्गों को घोर निराशा- कैलाश सोनी
लगातार बढ़ती बिजली की दरों के बावजूद सोलर उपकरण पर राहत नहीं देकर सौर ऊर्जा को लगा भारी झटका
भीलवाड़ा 23 फरवरी राजस्थान के आम बजट से गहलोत की सरकार ने व्यापारी उद्योगपति महिलाओं सहित आमजन की अपेक्षाओं पर बजट में घोषणा नहीं होने पर घोर निराशा हुई
इस बजट में आगामी 2023 के चुनाव को देखते हुए 1 लाख नौकरी का वादा कर केवल मात्र थोती घोषणाएं एवं लोकलुभावन वादों की झड़ी लगाकर बेरोजगारों किसानों को गुमराह करने का काम बजट में किया है
इस बजट में महिलाओं की सुरक्षा, बढ़ते अपराध कानून की बिगड़ती व्यवस्थाओं भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का कहीं प्रयास नहीं किया गया
राजस्थान का यह बजट सभी वर्गों के लिए हताश एवं निराश करने वाला बजट है
कैलाश सोनी
भाजपा जिला प्रवक्ता
जिला भीलवाड़ा
