एडवोकेट आजाद शर्मा ने सनराइज लाइब्रेरी का पन्नाधाय सर्कल आशा कांपलेक्स पर किया उद्घाटन सनराइज लाइब्रेरी के प्रबंधक योगेश जी सोनी को दी बधाई और एडवोकेट आजाद शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि सनराइज लाइब्रेरी में मेडिटेशन के लिए अलग से हॉल है और यह शहर की आधुनिकतम सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी है यहां बच्चों को पढ़ाई में और जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्था सनराइज लाइब्रेरी द्वारा दी गई है इसके लिए सनराइज लाइब्रेरी के प्रबंधक योगेश जी सोनी को वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं और यह भीलवाड़ा के विद्यार्थियों को अपने जीवन में पढ़ने और आगे बढ़ने में सनराइज लाइब्रेरी अपनी अहम भूमिका निभाएगी और सनराइज लाइब्रेरी आगे अपनी और ब्रांच खोलें और यहां पढ़ने वाले बच्चे भीलवाड़ा का नाम रोशन करें और आगे बढ़े ऐसी शुभकामनाएं इस अवसर पर दी