14 कलाकार सड़क सुरक्षा पर बनायेगें कलाकृतियां
26 व 27 फरवरी को जिला परिवहन विभाग एवं आकृति कला संस्थान के सहयोग से दो दिवसीय चित्रकला शिविर
मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा –
स्थानीय आकृति कला संस्थान एवं जिला परिवहन विभाग (जिला प्रशासन भीलवाड़ा) के संयुक्त तत्वाधान मंे चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2022 के तहत भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, शाहपुरा, उदयपुर, मध्यप्रदेश व कलकत्ता के कलाकार दिनांक 26 से 27 फरवरी 2022 तक आर्ट केम्प में सड़क सुरक्षा को लेकर कलाकृतियों का निर्माण करें।
जानकारी देते हुये जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि युवा कलाकार कैलाश पालिया के निदेशन में 14 कलाकार लक्ष्मीनारायण वर्मा चित्तौड़गढ़, के.जी. कदम भीलवाड़ा, मुकेश विश्वकर्मा व सत्येश विश्वकर्मा भटवाड़ा, सत्यनारायण सोनी व गोपाल दास वैष्णव भीलवाड़ा, यामिनी वर्मा गुना (म.प्र.), कैलाश पालिया, राजेश जोशी व दीपिका पाराशर भीलवाड़ा, कमलेश डांगी उदयपुर, मंथु रॉय कलकत्ता, प्रहलाद दास वैष्णव चित्तौड़गढ़ एवं इकबाल हुसैन शाहपुरा आदि कलाकार दिनांक 26 व 27 फरवरी को स्थानीय ट्राफीक पार्क में सड़क सुरक्षा को लेकर अपनी-अपनी शैली में कलाकृतियों का निर्माण करेगें।