संभागीय आयुक्त ने जिले के समस्त विभागों के कार्यों, फ्लैगशिप योजनाओं , बीसूका कार्यक्रम, बजट घोषणा, कानून व्यवस्था की समीक्षा की
जेल का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओ का जायजा
मेवाड़ प्लस भीलवाडा 24 फरवरी। अजमेर संभाग के संभागीय आयुक्त श्री भंवरलाल मेहरा गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने जेल का निरीक्षण किया ।
इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली एवं निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक से जेल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं कैदियों से बात कर उन्हें भविष्य में गलती ना करके अच्छा नागरिक बनने की सलाह दी ।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा
संभागीय आयुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।
उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का जिले में पात्रता रखने वाले प्रत्येक आमजन को लाभ देने को कहा एवं संपूर्ण जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को प्रभावी बनाने के दिशा निर्देश दिए ।
श्री मेहरा ने चिकित्सा विभाग के निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निशुल्क दवाँ/जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, वैक्सीनेशन प्रगति की जानकारी ली ।
उन्होंने खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के तहत किए जा रहे गेहूं वितरण की जानकारी लेते हुए ऐसे सरकारी कर्मचारी जिनके पूर्व में अवैध रूप से गेहूं लिए गए थे उनसे बकाया राशि को वसूलने के निर्देश दिए ।