*किसानों के लिए यह निराशा वाला बजट:तेजेंद्र गुर्जर*
भाजपा किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर ने कहा कि यह राज्य सरकार का बजट निराशा देने वाला है,उन्होंने कहा कि उम्मीद थी की कोई रोडमैप देने वाला बजट आएगा लेकिन इस बजट में केवल काग़जी घोषणाये दिख रही है,
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि सरकार द्वारा पूर्व घोषणा पत्रों में किए वायदो का अभी तक कोई भी क्रियान्वयन नही किया गया व किसानो को सीधा मूलभूत छूट व लाभ मिल सके ऐसा कोई सरोकार नही अधिकांश केंद्र सरकार के कृषि बजट के अनुरूप योजनाओं को ही इसमें समावेश किया गया प्रतीत हो रहा है पर धरातल पर पूर्ण रूप से लाभ मिल सके ऐसी कार्ययोजनाओ का उल्लेख नही दिख रहा है ! प्रदेश के किसानो को आशाये थी कि ऋण माफ़ी अतिवृष्टि अनावृष्टि से फ़सलो में हुए नुक़सान के मुआवजो का त्वरित समाधान मिले ऐसा बजट में कही समावेश नहीं जिससे किसान वर्ग को निराशा ही मिली !