Spread the love

मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा-ब्राह्मण प्रीमियर लीग का चौथा दिन, महर्षि अत्रि एवेंजर्स ,महर्षि वेदव्यास जीते. चौथे दिन हुए तीन मैच .दो मैच दिन में एवं एक मैच रात्रि में हुआ. पहला मैच महर्षि अत्री अवेंजर्स वर्सेस महर्षि अगस्त रॉयल्स के बीच हुआ. महर्षि अगस्त ने टॉस जीता . महर्षि अत्रि एवेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट पर 187 रन बनाए, रनों का पीछा करते हुए महर्षि अगस्त मात्र 122 रन पर 12 ओवर में हुई ढेर . महर्षि अत्रि के आशीष उपाध्याय हुए मैन ऑफ द. मैच .महर्षि अत्रि एवेंजर्स 65 रन से हुई विजय. दूसरा मैच महर्षि वेदव्यास और महर्षि चाणक्य के बीच हुआ. महर्षि वेदव्यास टीम ने टॉस जीता पहले बैटिंग करते हुए महर्षि वेदव्यास ने 146 रन 8 विकेट पर बनाएं. महर्षि चाणक्य 73 पर रन पर ऑल आउट हुई. अरिंजय 34 अविनाश 3 वरुण 28 रन बनाए विष्णु अरिंजय ने चार-चार विकेट विश्वास 3 महेश तरुण में दो विकेट लिए .महर्षि वेदव्यास ने 73 रन से मैच जीता .महर्षि वेदव्यास के अरिंजय मैन ऑफ द मैच (34 रन व चार विकेट लिए) रहे. तीसरा मैच महर्षि विश्वामित्र वॉरियर्स वर्सेस महर्षि द्रोणाचार्य टीम के बीच हुआ इस मैच का टॉस महर्षि विश्वामित्र ने जीता और पहले बैटिंग की. पहले खेलते हुए महर्षि विश्वामित्र ने 134 रन 4 विकेट पर बनाए .कुमार मंगलम में 53 व चिराग सुखवाल ने 42 रन बनाए. महर्षि द्रोणाचार्य ने 133 रन बनाए. रोमांचक मैच में महर्षि विश्वामित्र ने 1 रन से मैच जीता .चिराग सुखवाल मैन ऑफ द मैच रहे .आज के मैचों की अतिथि नगर परिषद सभापति राकेश पाठक मांडलगढ़ प्रधान
सतीश जोशी जिला कोषाधिकारी रेखा शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक पूर्व पार्षद व पूर्व भाजपा महामंत्री राकेश ओझा प्रोफेसर पयोद जोशी समाजसेवी राजेश पुरोहित जिला मजिस्ट्रेट के निजी सहायक नितिन शर्मा ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर के निजी सहायक अरविंद शर्मा, समाजसेवी गोपाल बचछ, समाजसेवी विशाल व्यास ने दोनों टीमों का परिचय किया. आयोजन समिति के हेमेंद्र शर्मा गोपाल शर्मा मनोज शर्मा गोटे वाला मनोज सुल्तानिया योगेश शर्मा अविचल व्यास प्रकाश शर्मा उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *