मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी) वीएल सीसी के भीलवाड़ा सेंटर पर 26 फरवरी शनिवार को बेटियों के लिए एक दिवसीय मेकअप एवं हेयर प्रशिक्षण वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
शहर के आजाद चौक स्थित सेंटर पर आयोजित इस वर्कशॉप में सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर की कक्षा 11 व 12 की छात्राएं शामिल हुई। वीएलसीसी की प्रबन्ध निदेशक अलका डांगी ने बताया कि सेंटर की गतिविधियों एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य बेटियों को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार के लिए तैयार करना है।
सेंटर निदेशक तन्वी डांगी के निर्देशन में हुई वर्कशॉप में वीएलसीसी की ट्रेनर निशा राव ने हेयर देखरेख एवं भावना ने मेकअप के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया। छात्राओं को प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ उनके मन की जिज्ञासाओं का भी विशेषज्ञों ने समाधान किया। छात्राएं इस प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उत्साहित दिखी। उन्होंने मेकअप व हेयर देखरेख से जुड़ी बाते उत्साह से सीखी और समझी। सभी का आभार सेंटर निदेशक तन्वी डांगी ने जताया।
