भीलवाड़ा आज श्री सनातन ब्राह्मण महासभा शाखा भीलवाड़ा द्वारा बापुनगर ने फाग उत्सव मनाया गया सनातन महासभा की जिला अध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि फाग उत्सव पर राधा कृष्ण की झांकी बनाई गई राधा कृष्ण के रूप में सजाया गया भक्ति रस की गंगा बहे एवं पुष्पों द्वारा होली खेली गई प्रदेश संगठन मंत्री पुष्पा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में ने बताया कि रेखा शर्मा नीतिका चतुर्वेदी तृप्ति शर्मा जया ठक्कर सुनीता ठक्कर शीला जोशी आरती अनुभूति सहित सहित कई महिलाओं ने ढोलक में चंग पर भजन गाकर नृत्य कर आनंद लिया