मेवाड़ प्लस 28 फरवरी आज 14 फ़रवरी से चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े का समापन समारोह सांस्कृतिक एवं पारितोषिक वितरण के साथ नगर परिषद टाउन हाॅल मे प्रातः 11 बजे से मुख्य अतिथि श्री वी.के.सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(यातायात) जयपुर, विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी , जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिद्धू , डॉ. निर्मल जैन सदस्य राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आतिथ्य में संपन्न हुआ समारोह में संपत व्यास द्वारा यातायात के नियमों को विद्यार्थियों को समझाने के लिए , यातायात के चिन्ह की जानकारी देने के लिए , विभाग कि योजनाओ और जन सुरक्षा को लेकर जनता के बीच वातावरण तैयार कर हेलमेट के लिए प्रेरित करने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गागेडा तहसील हुरडा के अध्यापक संपत व्यास को समापन समारोह में प्रमाण पत्र व मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया। साथ ही यातायात चालीसा को संगीतबध्ध करने की जिम्मेदारी भी व्यास को प्रशासन द्वारा दी गई।
सुरक्षा सप्ताह पखवाड़ा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रमाण पत्र व मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया